मुंबई : बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के मंच पर एक्ट्रेस गौहर खान और एक्टर ताहिर शब्बीर ने शोस्टॉपर बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस दौरान डिज़ाइनर पद्म बाय रूपा के लिए रैम्प वॉक करते हुए गौहर खान ने अपनी ख़ूबसूरती और कॉन्फिडेंस से शो में चार चाँद लगा दिए। गौहर ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। वहीं वॉक के दौरान ताहि ने स्टाइलिश अंदाज में अपने सनग्लासेस उतारा और वहां बैठी ऑडियंस को फ्लाइंग किस दी।
#GauaharKhan #TaherShabbir #BombayTimesFashionWeek #ShowstopperLook #PadmaByRoopa #GreenOutfitGoals #IndoWesternStyle #MomToBe #BabyBumpStyle #PregnancyGlow #FashionWeek2025 #RunwayMagic #CelebrityStyle #BollywoodFashion #StylishCelebrities #OTTActors #BiggBossWinner #BTFW2025 #FashionGoals #IndianDesignerWear #GlamorousLooks #PowerWalk #RedCarpetReady #EthnicWithATwist, #FashionInspo