26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा भारत में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर काफी परेशान नजर आ रहा है. सूत्रों ने ABP न्यूज को बताया कि राणा ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकील से पूछा कि क्या यह केस एक साल में खत्म हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, राणा लगातार ट्रायल को लेकर परेशान है और भारत में इस प्रक्रिया की अवधि को लेकर सवाल कर रहा है. पेशी के दौरान तहव्वुर राणा ने अदालत से जेल में पवित्र कुरान की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए NIA को कुरान उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इसके अलावा, पटियाला हाउस कोर्ट की NIA विशेष अदालत ने राणा को अपने वकील से मिलने की अनुमति भी दी है. अब राणा से उनके वकील सोमवार को NIA दफ्तर में मुलाकात करेंगे.