¡Sorpréndeme!

MP Guna Violence: गुना-दंगा करने के लिए लोगों को उकसाया, मस्जिद के आसपास लोगों को इकट्ठा किया

2025-04-13 18 Dailymotion

मध्य प्रदेश के गुना जिले के कोतवाली एरिया में शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जयंती के अवसर पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. दरअसल, शोभा यात्रा का कर्नलगंज में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विरोध करने वालों ने डीजे बंद कर दिए और मस्जिदों और घरों से पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, कर्नलगंज में आरोपियों ने लाठी, डंडे और लुहांगी से शोभा में शामिल लोगों पर हमला भी बोल दिया.  पिस्टल से फायर की घटनाएं भी सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुना पुलिस ने हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान कर्नलगंज पथराव मामले में मुख्य आरोपी विक्की खान सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नलगंज की इस घटना में शोभा यात्रा में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आईं. इस हमले के विरोध में हिंदू पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है