लखनऊ, यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "आज पूरे देश में कौन सी योजनाएं लागू की गई हैं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले कौन लोग थे? 1952 में बाबा साहेब को इन्होंने चुनाव हरवाया था। बाबा साहेब की संसदीय सीट के एक बड़े भाग को, जहां से वो चुनाव जीत सकते थे, उसे काटकर पाकिस्तान को दे दिया गया। इन्होंने 1952 में हुए आम चुनाव में भी बाबा साहेब को हराने का षड्यंत्र किया था। 78 हजार वोट गिनती से बाहर कर दिए गए थे, जिससे बाबा साहेब पराजित हुए...। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हमेशा देश तोड़ने वाले तत्वों के साथ खड़ी रही हैं...।"
#YogiAdityanath #CMYogi #UP #RanaSangaControversy #Congress, #DrBhimraoAbmedkar #Samajwadi Party