¡Sorpréndeme!

फैशन वीक में Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की जोड़ी ने मचाया धमाल, साथ में किया रैंप वॉक

2025-04-13 12 Dailymotion

मुंबई: फैशन वीक में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इकबाल ने साथ में रैंप वॉक किया। सोनाक्षी एक खूबसूरत दुल्हन के लहंगे में दिखीं, जिसे राहुल झुनझुनवाला और रुचिका ने डिज़ाइन किया था। ज़हीर एक मैचिंग कुर्ता सेट में स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों की जोड़ी ने अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस से सबका ध्यान खींचा और रैंप पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरा। उनकी जोड़ी ने फैशन वीक को और भी खास बना दिया। दोनों पति-पत्नी की जोड़ी ने सबको इम्प्रेस किया।

#SonakshiSinha #ZaheerIqbal #FashionWeek #RampWalk #TraditionalDress #Husband-wife #Treding #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians