मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एनसीपी नेता सुनील तटकरे के घर जाने पर कहा, यह एक बहुत अच्छी परंपरा है - जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सहयोगी दलों के नेताओं के घर भोजन करने के लिए समय निकालते हैं, तो यह स्वाभाविक रूप से सहयोगी दलों के बीच संबंध मजबूत करता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू न करने के फैसले पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि अगर ममता बनर्जी वास्तव में संविधान में विश्वास करती हैं और इसके प्रावधानों का सम्मान करती हैं, तो यह कहना कि वह संसद द्वारा पारित कानून को लागू नहीं करेंगी, संविधान का सीधा उल्लंघन है। उन्हें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि उन्हें पूज्य बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में आस्था है या नहीं। इसके अलावा संजय राउत के कैबिनेट में खून खराबा वाले बयान, पश्चिम बंगाल में हिंसा जैसे अन्य मुद्दों पर भी संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी।
#SanjayNirupam #AmitShah #NCP #BJP #ShivSena #MamataBanerjee #WaqfAct #IndianPolitics #ConstitutionOfIndia #WestBengal #PoliticalDebate