दिल्ली – दिल्ली के न्यू मोती बाग में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आज इस कार्यक्रम में करीब 350 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान भारत सरकार की खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा कि फिट इंडिया की शुरुआत 2019 में पीएम मोदी ने किया था। इसके अंतर्गत फिटनेस के लिए कई कार्यक्रम हो चुके हैं। आजकल मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें लोग रविवार को साइकिल चलाते हैं। इससे लोगों में उत्साह है और फिटनेस के प्रति जागरूक भी बढ़ रही है। वहीं पुश-अप मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर रोहतास चौधरी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम से जुड़ें।
#FITINDIA #SUNDAYONCYCLE #SPORTS #DELHI