बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन ने आगामी रणनीति तय करने के लिए 17 अप्रैल को अहम बैठक बुलायी है। इस बैठक में सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे और सीट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जो चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। राजद, कांग्रेस, व अन्य सहयोगी दलों की मौजूदगी इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण बना रही है। राजनीतिक हलकों में इसे आगामी चुनाव की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है। वहीं, एनडीए भी इस हलचल पर करीबी नजर बनाए हुए है।