पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद बीजेपी आज कोलकाता में मार्च निकालेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की जा सकती है। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इंडिया गठबंधन ने ममता सरकार का समर्थन किया है। बीजेपी ने ममता पर उपद्रवियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया है।