मुंबई में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और इस बार उसने एक बड़े व्यापारी के घर को निशाना बनाया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर के पास से मास्क, हथियार और नकली पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कई और वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस अब उससे जुड़े गिरोह की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।