अगर आपको लगता है कि प्यार सिर्फ अंधा होता है, तो जनाब अब वो क्रिएटिव और कॉम्पैक्ट भी हो गया है. ताजा मामला जानेंगे तो माथा पकड़कर बैठ जाएंगे. जरा केस पर गौर कीजिएगा. एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर बॉयज हॉस्टल में एंट्री दिलवाने की कोशिश की. लेकिन ‘मिशन मजनूं’ तब फ्लॉप हो गया, जब वॉर्डन ने सूटकेस खोला और अंदर से लड़की निकली. मजे की बात ये रही की लड़का सूटकेस छोड़ मौके से फरार हो गया. जी हां, सूटकेस में प्रेमिकाएं मृत ही नहीं, जिंदा भी मिलती हैं. मामला हरियाणा की एक नामी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. कॉलेज का ये छात्र बड़ी ही शातिर प्लानिंग के साथ एक बड़ा सूटकेस लेकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. शक होने पर वॉर्डन ने पूछताछ की और जब सूटकेस खोला गया तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही सूटकेस खुलता है, वॉर्डन और बाकी स्टाफ के चेहरे पर ‘भाई ये क्या देख लिया.’ वाला एक्सप्रेशन आ जाता है.