लातेहार, झारखंड: झारखंड के लातेहार जिले के आकिया गांव की महिलाएं जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घर से बाहर निकलने में हिचकती थीं आज मुद्रा लोन और स्वयं सहायता समूहों की मदद से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने तेल मिल, आटा चक्की, आरओ वाटर प्लांट, मुरी प्लांट और मशरूम उत्पादन जैसे व्यवसाय शुरू किए हैं जिससे न केवल वे खुद कमाई कर रही हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार मंदिलवार के अनुसार यह योजना लातेहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
#WomenEmpowerment #SelfReliantWomen #LateharSuccessStory #JharkhandDevelopment