अन्य ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से ट्रैक्शन होगा चेंज
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग पर शनिवार से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हुआ। इलेक्ट्रिफिकेशन के पश्चात जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था अब शनिवार से सीमांत बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ाव हुआ है। शनिवार 12 अप्रेल से ट्रेन 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन पहली बार बाड़मेर से हावड़ा स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको से आरंभ हुई। इसी प्रकार ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो हावड़ा से 11 अप्रेल को रवाना हुई है वह भी इलेक्ट्रिक लोको से प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की होगी। अब तक बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन बाड़मेर से जोधपुर के बीच डीजल इंजन से संचालित की जा रही थी।इस दौरान लोगों ने रेल पायलट, सह पायलट, गार्ड का साफा पहना कर स्वागत किया।
इसी तरह ट्रेन 12997/12998,बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस 16 अप्रेल तथा ट्रेन 21901/21902,बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अप्रेल से इलेक्ट्रिक लोको से चलना प्रारंभ हो जाएगी। बाद में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक लोको से संचालित किया जाएगा।
इरोड नई स्पेशल रेलगाड़ी संचालन पर खुशी जताई
बाड़मेर से शुक्रवार रात इरोड (तमिलनाडु) के लिए नई स्पेशल रेलगाड़ी के संचालन पर नगर के लोगों ने खुशी मनाई। रेल मंत्रालय का आभार जताया। सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए। मालानी की जनता करे पुकार संस्था के नेमीचंद छाजेड़ ,गोतम बोथरा ने लोको पायलट को साफा ,माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के निवासी दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा की मांग कर रहे थे। इसके प्रारंभ होने से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इन्होंने मिठाई बांट एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सुरेश मोबाइल, राजू लुनिया,गणपत,छगन बोथरा,कैलाश कोटड़िया, संजय बोथरा,कैलाश पारख, राधेश्याम उपस्थित थे।