हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी चेप्टर 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने खिलाड़ी कुमार से उनकी फिल्म खासकर टॉयलेट एक प्रेम कथा की जया बच्चन के द्वारा आलोचना करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है। अक्षय कुमार ने पहले कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो उनकी फिल्मों की आलोचना करेगा। इसके बाद जब जया बच्चन का नाम लिया गया, तब उन्होने कहा कि अगर जया जी ने कहा है तो ठीक ही कहा होगा। #akshaykumar #jayabachchan #kesarichapter2 #toiletekpremkatha