¡Sorpréndeme!

SIP खतरे में, 51 लाख Accounts हुए बंद! SIP निवेशकों के लिए खतरे की घंटी? | Paisa Live

2025-04-12 5 Dailymotion

मार्च में Stock Market की गिरावट ने Mutual Funds निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। AMFI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Equity Funds में Net Inflow 15% घट गया है। SIP Inflow भी बीते 4 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है, और 51 लाख SIP Accounts बंद हो गए हैं। Sectoral और Thematic Funds में 97% तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा, Mutual Fund Industry से ₹1.64 लाख करोड़ रुपये की निकासी ने पूरे सेक्टर को हिला कर रख दिया है। इस Video में हम इन आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे और आपको सही निवेश रणनीति के बारे में मार्गदर्शन देंगे। Video को पूरा जरूर देखें!