¡Sorpréndeme!

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में टूटा पुल, सीमेंट से भरा ट्रक भी साथ गिरा

2025-04-12 16 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। बंजार क्षेत्र में हाईवे 305 को जोड़ने वाला मैंगलोर पुल शुक्रवार रात करीब 3:30 बजे ढह गया। पुल पर सीमेंट से लदा एक भारी ट्रक गुजर रहा था, जिसके वजन के कारण पुल धराशायी हो गया। हादसे के चलते हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थिति का जायजा ले रहा है। फिलहाल पुल के पुनर्निर्माण और यातायात को दोबारा शुरू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।