कन्हैया कुमार बिहार की राजनीति में एक प्रमुख युवा नेता हैं, और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बिहार में पार्टी का चेहरा बनाकर आगे बढ़ाने की कोशिश की है। कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र आंदोलन और वामपंथी विचारधारा से जुड़े रहे हैं, जिससे उन्हें बिहार के युवाओं और बुद्धिजीवियों में समर्थन मिलता है। कांग्रेस, RJD के साथ मिलकर बिहार में विपक्षी एकजुटता को मजबूत करना चाहती है, और कन्हैया कुमार इस गठजोड़ में एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकते हैं। इन्ही सब मुद्दों को लेकर एबीपी न्यूज ने कन्हैया कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.