Hindi News:बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि चर्चा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव कन्हैया कुमार के नेतृत्व में लड़ सकती है। पार्टी के भीतर उन्हें एक युवा, तेज़तर्रार और जमीनी नेता के रूप में देखा जा रहा है, जो भाजपा के खिलाफ सशक्त विकल्प पेश कर सकते हैं। कन्हैया कुमार ने हाल ही में कई जनसभाओं और युवाओं के बीच मजबूत पकड़ दिखाई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान बिहार में एक नए चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है, और कन्हैया इसका केंद्र हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है, तो बिहार की राजनीति में कांग्रेस की भूमिका नए सिरे से परिभाषित हो सकती है।