¡Sorpréndeme!

Fire in Building in Ahmedabad : अहमदाबाद में बिल्डिंग मे लगी भीषण आग, कई लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया।

2025-04-12 4 Dailymotion

अहमदाबाद के बोपल इलाके में स्थित 22 मंजिला इस्कॉन प्लेटिना रेसिडेंशियल सोसाइटी में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग इमारत की 8वीं मंजिल पर शुरू हुई और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि 22 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश, 65 वर्षीय महिला मिलाबेन शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक डक्ट में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की पुष्टि अभी बाकी है ।​