¡Sorpréndeme!

Sourav Murder Case: जेल से बाहर आई मुस्कान,अल्ट्रा साउंड में खुली पोल

2025-04-12 2,521 Dailymotion

सौरव मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी मुस्कान, जो पहले दावा कर रही थी कि वह गर्भवती है, अब मेडिकल जांच में पकड़ी गई है। जेल से बाहर आने के बाद जब कोर्ट के आदेश पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, तो रिपोर्ट में साफ हुआ कि वह गर्भवती नहीं है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि मुस्कान ने जमानत पाने के लिए झूठा दावा किया था। पुलिस अब इस झूठे बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। सौरव की हत्या मामले में पहले से ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच जारी है। मुस्कान की इस हरकत से केस में नया मोड़ आ गया है, जिससे जांच और भी गहन हो गई है।