¡Sorpréndeme!

Waqf Law: जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून को लेकर बंगाल में क्यों भड़की हिंसा ?

2025-04-12 2 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों की जांच और प्रबंधन को लेकर लाए गए संभावित बदलावों के विरोध में नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया, जिसमें पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। कुछ स्थानों पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वक्फ कानून में बदलाव मुस्लिम समुदाय की धार्मिक संपत्तियों पर हमला है। वहीं प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।