पश्चिम बंगाल में जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों की जांच और प्रबंधन को लेकर लाए गए संभावित बदलावों के विरोध में नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया, जिसमें पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। कुछ स्थानों पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वक्फ कानून में बदलाव मुस्लिम समुदाय की धार्मिक संपत्तियों पर हमला है। वहीं प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।