अप्रैल का महीना इस बार मौसम के कई रंग दिखा रहा है। जहां कुछ राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में अगले 48 घंटों में तेज हवाएं चलने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम अचानक पलट सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखें। मौसम में हो रहे लगातार बदलावों के चलते आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।