दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ने कुछ लोगों को नशा करने और जुआ खेलने से रोका था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।