राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के तीन दिन अंधड़, तेज हवाएं व हल्की बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद गुलाबी नगर जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कल दोपहर बाद रुक-रुक कर आई तेज आंधी से आज सवेरे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। आज सवेरे लोगों को ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।