CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के पूर्व दिवस 11 अप्रैल को नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर (Semiconductor) निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। यह कंपनी सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में 1,143 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी। सीएम साय ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना का भूमिपूजन (Bhoomi Pujan) हुआ है। नवा रायपुर में स्थापित होने वाला यह सेमीकंडक्टर प्लांट भारत (India) का सबसे बड़ा प्लांट होगा। तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई औद्योगिक विकास नीति से प्रभावित होकर निवेशक प्रदेश में निरंतर निवेश कर रहे हैं। भूमिपूजन के मौके पर पोलीमैटेक कंपनी (Polymatech Electronics Private Limited) के एमडी ईश्वर राव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे।