तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद भारत की कूटनीतिक क्षमता पर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान इस व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर रहा है, जबकि भारत ने उसे 'घर में घुसकर' पकड़ा है। मुंबई हमले के पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद है। राजनीतिक दलों से आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होने की अपेक्षा की जा रही है।
#tahawwurrana #mumbaiattack #nationalsecurity #indopakrelations #terrorism #diplomaticvictory #intelligenceoperation #justice