26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर सत्तापक्ष और विपक्ष में श्रेय लेने की होड़ मची है। भाजपा ने इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता बताया, जबकि कांग्रेस ने कहा कि यूपीए सरकार ने इसकी नींव रखी थी। शिवसेना (उद्धव गुट) ने भाजपा पर 'फेस्टिवल' मनाने का आरोप लगाया। विपक्ष ने सवाल उठाया कि इसमें 11 साल क्यों लगे। भाजपा ने कहा कि मोदी सरकार ने इस मामले को तेजी से आगे बढ़ाया।