¡Sorpréndeme!

Anandpur Dham में PM Modi ने समझाया ‘अद्वैत’ का मतलब

2025-04-11 1,333 Dailymotion

आनंदपुर धाम, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अद्वैत यानि जहां कोई द्वैत नहीं है। अद्वैत यानि हर जीव में एक ही ईश्वर को देखना। उससे भी आगे, पूरी सृष्टि को ईश्वर का ही रूप समझना, यही अद्वैत का सार है।

#PMModi #AnandpurDham #Ashoknagar #SabkaSaathSabkaVikas #InclusiveDevelopment #CommitmentToService #UpliftmentOfPoor #NationBuilding #PublicWelfare