मुबंई, महाराष्ट्र: फिल्म हीरामंडी फेम एक्टर ताहा शाह हाल ही में मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट में नजर आए। इस मौके पर उन्होंने अपने यूनिक ड्रेस को लेकर बात की और बताया कि उनके लिए फैशन सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं, बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है। ताहा ने कहा कि वह हमेशा ऐसा पहनना पसंद करते हैं जिसमें वह खुद को आत्मविश्वासी और कंफर्टेबल महसूस करें। इसके अलावा ताहा ने अपने समर इंडल्जेंस यानी गर्मियों के शौक पर भी बात की। उन्होंने बताया कि गर्मियों में उन्हें ट्रैवल करना और हल्के, कूल कपड़े पहनना बेहद पसंद है।
#TahaShah #HeeramandiStar #MumbaiEvent #FashionStatement #UniqueStyle #SelfExpression #ComfortInStyle #ConfidentLook #SummerVibes #TravelLover #CoolOutfits #BollywoodFashion #StyleGoals #CelebrityAppearance #MensFashion #RedCarpetLook #FashionSense #StylishAppearance #SeasonalStyle #TrendyYetReal