¡Sorpréndeme!

10 सालों में हुए Varanasi के विकास पर Kashi के नागेंद्र पांडे ने कही बड़ी बात

2025-04-11 1 Dailymotion

वाराणसी, यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास के कई कार्य हुए हैं। वाराणसी की विश्व पटल पर आज एक अलग ही पहचान है। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर एयर कनेक्टिविटी तक काफी सुधार हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने काशी के बीते 10 सालों पर बात करते हुए कहा कि पहले से 10 गुना ज्यादा विकास अब काशी में दिखाई दे रहा है। जब पहली बार मोदी जी ने कहा कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है तभी हम लोगों को भरोसा हो गया कि कुछ दैवीय इच्छा है। बहुत कुछ काशी के लिए होगा। वहीं वक्फ संशोधन कानून को लेकर नागेंद्र पांडेय ने कहा कि जो संपन्न बुद्धि वाले मुसलमान होंगे वो सोचेंगे कि एक प्रधानमंत्री था जिसने वक्फ बिल को कितना सुसज्जित किया, कितना न्याय संगत किया और सब लोगों के लिए कल्याण करने योग्य बनाया।


#PMModi #VaranasiTransformation #KashiDevelopment #GangaCalling #InfrastructureGrowth #AirConnectivity #KashiVishwanath #WaqfReform #InclusiveGovernance