तहव्वुर राणा तो भारत के कब्जे में आ चुका है लेकिन अभी कई ऐसे चेहरे हैं जिनकी भारत को तलाश है। हम आपको ग्राफिक्स के जरिए मुंबई हमले की साजिश में शामिल किरदार और उनकी भूमिका के बारे में बताते हैं
सबसे पहले नंबर पर आता है मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का नाम जिसने पूरी योजना बनाई थी। हाफिज सईद ने तीन लोगों को अलग-अलग काम बांटे। हेडली को हमले के लिए मुंबई में रेकी का काम सौंपा गया और रेकी में हेडली की मदद उसके दोस्त तहव्वुर राणा ने की। इसके बाद आता है जकीउर रहमान लखवी का नाम जिसे हाफिज ने आतंकियों को चुनने का काम सौंपा था। तीसरा नाम है मेजर इकबाल का जिसे हथियार और पैसों की मदद का जिम्मा सौंपा गया था। जकीउर रहमान लखवी की मदद सज्जाद मीर और इलियास कश्मीरी ने की। सज्जाद मीर को हमले के लिए जरूरी सामान जुटाना था जबकि इलियास ने योजना को अंजाम तक पहुंचाने में मदद की। तो चलिए आपको दिखाते हैं मुंबई हमले में शामिल आतंक के इन किरदारों की पूरी कुंडली