RJ Mahvash इन दिनों लगातार limelight में बनी हुई हैं, इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आरजे खुद से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें, कि इन दिनों महवश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर महवश और यूजी को लेकर खूब बातें हो रही हैं। इस बीच अब ऐसा लग रहा है कि शायद आरजे ने यूजी संग रिश्ता ही कंफर्म कर दिया है।
#yuzvendrachahal #RJMahvash #instagram #yuzi #yuzvendrachahalandrjmahvash #viralvideoofyuziandmahvash
~HT.178~