वाराणसी ( यूपी ) – आज पीएम मोदी वाराणसी के अपने 50वें दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को आयुष्मान कार्ड और जीआई प्रमाण पत्र का वितरण भी किया । इसके साथ ही पीएम मोदी ने करीब 3900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है। पिछले दस वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है। विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, मेरी काशी प्रगतिशील भी है।
#PMMODI #VARANASI #KASHI #DEVELOPMENT #BANARAS