बेगूसराय ( बिहार ) – शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय रावत ने कहा कि तहव्वुर राणा के प्रत्यार्पण को लेकर बीजेपी जश्न बना रही है। इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में 26-11-2008 को मुंबई में आतंकी घटना घटी थी। नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से पकड़ करके ऐसे आतंकवादियों को लाने का काम किया। अब इससे पाकिस्तान में गुंडागर्दी का, पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के गिरोह से पर्दा उठेगा। यह घटना 2008 में कांग्रेस के समय हुई थी। मोदी जी का संकल्प है कि चाहे देश के अंदर उग्रवाद हो, चाहे आतंकवाद हो इसकी समाप्ति होगी। आज देश के अंदर कहीं आतंकी घटनाएं नहीं हो रही हैं। पीएम मोदी आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। हम जश्न नहीं मानते हैं, कार्रवाई करते हैं। यह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को चाहने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर नकेल कस रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना बड़ा ही निंदनीय है क्योंकि बंगाल में जो घटना हो रही है वह सरकार के द्वारा कराई जा रही है। ममता बनर्जी चाहती हैं कि मुसलमान इतना आतंक मचाए की हिंदू अपने को डरा हुआ महसूस करें। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, जब ममता बनर्जी ही हिंदुओं को तबाह और बर्बाद करने पर जुटी हैं तो क्या हो सकता है। ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना देना चाहती हैं।
#BJP #GIRIRAJSINGH #MAMATABANERJEE #HINDU #TMC #PMMODI #SHIVSENAUBT #SANJAYRAUT