बिहार में बिगड़े मौसम ने जमकर तबाही मचाई है. तूफानी आंधी ने बड़े-बड़े दरख्तों को धराशायी कर दिया. बारिश के दौरान बिजली भी मौत बनकर गिरी. नवादा के सोनस..नवादा के सोनसिहारी गांव में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और तेज धूलभरी आंधी के बीच पेड़ आग लपटों में घिरा नज़र आया. बिजली गिरने की आवाज से पूरा
देखा जाये तो ये बहुत ही भयावह और दिल दहला देने वाली खबर है। बिहार में मौसम का ऐसा कहर लोगों के लिए किसी कहर से कम नहीं है। नवादा के सोनसिहारी गांव में जिस तरह से ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और देखते ही देखते , कम समय में वो आग की लपटों में घिर गया, वो डरवाना नज़ारा लोगों के ज़ेहन में हमेशा के लिए छप गया है