मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए रिमांड में भेजा गया है। आज सुबह 11 बजे से उससे पूछताछ शुरू होगी। एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर एक विशेष सेल में उसे रखा गया है जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि राणा पाकिस्तान का रहने वाला है और उसने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी।वैसे आपको बता दे की नरेंद्र मान का 30 साल से ज्यादा का कानूनी अनुभव है और सीबीआई के महत्वपूर्ण मामलों में सरकार का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व करना उन्हें इस संवेदनशील मामले के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाता है। अब आगे ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मुकदमे की सुनवाई में क्या प्रगति होती है और क्या तहव्वुर राणा को भारत लाकर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जायेगा यान नहीं?