अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. NIA को उसकी 18 दिन की कस्टडी मिली है. राणा की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें उसके बाल और दाढ़ी सफेद दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी मार्शल्स ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय अधिकारियों को सौंपा. NIA अब उससे पूछताछ करेगी. अमेरिका से प्रत्यर्पित 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंच गया है. NIA को उसकी 18 दिनों की हिरासत मिली है. राणा से पूछताछ कैमरे के सामने होगी और उसकी रिकॉर्डिंग की जाएगी. NIA हेडक्वार्टर में उसे एक विशेष सुरक्षित सेल में रखा गया है. अमेरिका ने राणा को स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी नागरिक बताया है