प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे हैं, जो किसी सांसद द्वारा अपने क्षेत्र में इतनी बार आने का एक रिकॉर्ड है। इस विशेष अवसर पर, पीएम मोदी ने मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में ₹3,884.18 करोड़ की लागत से 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से 19 पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं ₹1,629.13 करोड़ की हैं, जबकि 25 नई परियोजनाओं की आधारशिला ₹2,255.05 करोड़ की लागत से रखी गई है ।
इन परियोजनाओं में ग्रामीण और शहरी विकास, बिजली आपूर्ति, और बुनियादी ढांचे के सुधार शामिल हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है । भाजपा ने इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति का दावा किया है, जिससे यह आयोजन एक भव्य जनसभा में परिवर्तित हो गया ।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा वाराणसी के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और यह क्षेत्र के नागरिकों के लिए अनेक नई संभावनाओं के द्वार खोलता है।