¡Sorpréndeme!

Watch Video: मोहनगढ़ स्थित अस्पताल में लू-तापघात वार्ड तैयार

2025-04-10 148 Dailymotion

मोहनगढ़ स्थित अस्पताल में लू और तापघात के मरीजों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है। जिसमें मेडिकल किट, दो बेड, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं अस्पताल के वार्ड में भी कूलर लगा रखे हैं। जनरल पुरुष वार्ड में कूलर तो लगा है लेकिन चल नहीं रहा था। हालांकि पंखें चल रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनोहर सिंह का कहना था कि सभी वार्ड में कूलर लगे हुए हैं। जनरल पुरुष वार्ड के कूलर चलते चलते बंद हो गया है। जिसे इलेक्ट्रीशियन को बुला ठीक करवाया जा रहा है। लू तापघात वार्ड तैयार किया गया। जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हंै।