अप्रेल माह की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का सामना कर रहे स्वर्णनगरी के बाशिंदों को गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने थोड़ी राहत दिलाई है। इससे पारे की उड़ान भी थमी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम 24.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले क्रमश: 43.9 व 25.0 डिग्री रहा था। अधिकतम पारे में 2.4 डिग्री की अच्छी गिरावट आई है। अलसुबह शीतल हवाओं के चलने से प्रात:कालीन भ्रमण कर रहे लोगों को सुहाना अहसास हुआ। उसके बाद चमकदार धूप खिली लेकिन बाद में आकाश में हल्के बादलों के छाने व उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से लू से निजात मिल गई। हालांकि सडक़ों पर निकले अधिकांश स्थानीय लोगों से लेकर विदेशी सैलानी तक गर्मी से बचाव के जतन किए हुए ही दिखाई दिए।