मुंबई, महाराष्ट्र: एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 26/11 का जो आतंकी हमला मुंबई पर हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इसके जो भी मास्टरमाइंड थे उनको सजा मिलनी चाहिए। देश के किसी इंसान ने इनका समर्थन नहीं किया। तहव्वुर राणा को जरूर लाना चाहिए यहां पर और ट्रायल चलाया जाना चाहिए। इसमें कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं वक्फ पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध को लेकर वारिस पठान ने कहा कि हम तो पहले दिन से बोल रहे हैं कि सरकार जो ये कानून लाई है ये असंवैधानिक है।
#WarisPathan #TahawwurRana #2611Justice #MumbaiAttack #AntiTerrorStand #ExtraditionToIndia #UnconstitutionalLaw #WaqfAmendment #SpeakForJustice #AIMIMLeader