¡Sorpréndeme!

Navkar Mahamantra Diwas पर PM Modi के संबोधन को लेकर बोले Waaree Group के MD

2025-04-10 1 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने इस महामंत्र का जाप भी किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वारी ग्रुप के चेयरमैन और एमडी डॉ हितेश दोशी ने कहा कि जिन लोगों ने कल हमारे प्रधानमंत्री जी को देखा उनका भाषण सुना ये उन लोगों के जीवन का ये अविस्मरणीय, अद्वितीय अनुभव जरूर रहा होगा। इस कार्यक्रम का अनुभव अविस्मरणीय था, प्रधानमंत्री जी जिस तरह आकर हम लोगों के बीच बैठे, हमारे साथ जाप किया। क्या हम सोच सकते हैं उनका जो धर्म के प्रति आदर और आम आदमी की तरह जाप में बैठना ये अनुभव जब तक नहीं करें तब तक उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

#PMModi #NavkarMantra #SpiritualLeadership #UnforgettableExperience #UnityInDiversity #ModiInspires #FaithAndLeadership #JainMantra #IndiaSpiritual #ModiSpeech