¡Sorpréndeme!

Navkar Mahamantra Diwas कार्यक्रम में PM Modi के संबोधन पर JITO-ATF अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

2025-04-10 4 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने इस महामंत्र का जाप भी किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन के एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम जैन ने कहा कि बहुत ही अद्भुत असाधारण अनुभव रहा, मोदी जी ने जैन समाज के दर्शन के बारे में जिस प्रेम भाव से उनकी भावना को, सोच को दर्शाया, वह बहुत ही खास था। इसके अलावा पीएम मोदी को नवकार मंत्र पूरा याद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमको बिलकुल उम्मीद नहीं थी पर इतना पता था कि वह मोदी जी हैं, वह पक्का कुछ नया और अलग करेंगे। इसके अलावा ऐसे कार्यक्रम करने के पीछे लक्ष्य को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नवकार दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में आने के लिए हमने प्रधानमंत्री से आग्रह किया और वह आए हमें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमारे नवकार संकल्पों का उच्चारण किया, उन्हें समझा यह बहुत अच्छी बात है। हमारा उनसे आवेदन है जैसे उन्होंने योगा दिवस मनाया वैसे ही नवकार दिवस मनाया जाए।

#PMModi #NavkarMantraDay #JainPhilosophy #GautamJain #JITO #SpiritualIndia #MantraChanting #ModiWithJains #NavkarSankalp #YogaDayInspiration