गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस को संबोधित किया था। जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन के चेयरमैन ऋषभ पटेल ने पीएम मोदी के अपने कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि बहुत अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने 9 अच्छे कारणों को समझाया और लोगों को प्रण लेने के लिए कहा और पर्यावरण की चिंता करने को लेकर एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए भी कहा। वहीं अल्पसंख्यकों के प्रति पीएम मोदी की सोच पर उन्होंने कहा कि ये अल्पसंख्यक जैन समुदाय के लिए बहुत प्रेरणादायक रहेगा। समुदाय में लोगों को अपेक्षा रहती है, यहां कम्युनिटी से अपेक्षा की बात चली है कि कम्युनिटी से राष्ट्र की अपेक्षा को कैसे जोड़ा जाए।
#PMModi #NavkarMantraDay #JainCommunity #RishabhPatel #JITO #MinorityInspiration #EnvironmentalAwareness #PlantATree #CommunityToNation #SpiritualLeadership #NationBuilding #InclusiveIndia