¡Sorpréndeme!

प्रभात फेरी व अन्य आयोजनों के साथ मनाई महावीर जयंती

2025-04-10 24,185 Dailymotion

चेन्नई में 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक एवं श्री संघ का 35वां महोत्सव गुरुवार को आचार्य युगोदयप्रभ सूरीश्वर, डॉ. समकित मुनि, दीप मुनि एवं चारों सम्प्रदायों के श्रमण-श्रमणी भगवन्तों की निश्रा में चारों सम्प्रदायों के श्रावक- श्राविकाओं के संग उत्साह, उमंग से मनाया गया। प्रात: 6 बजे श्री जैन नवयुवक मंडल द्वारा कोण्डितोप से प्रभात फेरी निकली।