नई दिल्ली: वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने वाला वक्फ संशोधन कानून 8 अप्रैल को पूरे देश में लागू किया जा चुका है। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वे अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं करेंगी। ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नया वक्फ कानून समाज में फूट डालने वाला है और वे पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगी। ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद देश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी समेत दूसरे दलों ने ममता के बयान की आलोचना करते हुए, इसे संविधान विरोधी बताया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि संसद में पारित कानून को हर कोई मानने के लिए बाध्य है, भारत के कानून को भारत में लागू करने से कोई नहीं रोक सकता।
#WaqfAmendmentBill #WaqfLaw #WestBengal #ChiefMinisterMamataBanerjee #MamataBanerjee #BJP #ModiGovernment #CentralGovernment #MuslimCommunity #MinorityCommunity #ViolenceinBengal #Muslimsprotest #opposeWaqfLaw