¡Sorpréndeme!

Mallikarjun Kharge के ‘नॉन परफॉर्मिंग नेताओं’ वाले बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने साधा निशाना

2025-04-10 40 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरह कहा कि नॉन परफॉर्मिंग नेताओं को रिटायर्ड हो जाना चाहिए, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रेसिडेंट साहब को अपने ही नॉन परफॉर्मिंग पार्टी के नॉन प्रोडक्टिव पप्पू साहब को सबसे पहले रिटायर्ड करना होगा क्योंकि नॉन परफॉर्मिंग पार्टी के नॉन प्रोडक्टिव पप्पू साहब सबसे बड़ी समस्या हैं। इसके अलावा तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा कि जो भी भारत का दुश्मन है जिसने भारत के खिलाफ गुनाह किया है उसके खिलाफ भारत के कानून के तहत कार्रवाई होगी। वहीं कुछ राज्यों द्वारा वक्फ कानून को लागू न करने की बात कहने पर नकवी ने कहा कि क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी के कम्युनल कलाकारों का शाहीन बाग टू प्रायोजित प्रोग्राम चल रहा है। सीएए को लेकर भी इसी तरह का भय और भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई थी।

#MallikarjunKharge #CongressLeadership #MukhtarAbbasNaqvi #NonPerformingLeaders #PoliticalSatire #WaqfLawControversy #TerrorExtradition #TehseenRana #CAAProtests #ShaheenBaghNarrative #IndianPolitics #BJPvsCongress