¡Sorpréndeme!

Waqf Law:कोलकाता से भोपाल तक वक्फ को लेकर मुस्लिम संघठनो का प्रदर्शन

2025-04-10 8 Dailymotion

वक्फ कानून में संभावित बदलावों को लेकर देशभर में मुस्लिम संगठनों का विरोध तेज हो गया है। कोलकाता, भोपाल, लखनऊ, और हैदराबाद जैसे शहरों में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक विरासत का हिस्सा हैं, और इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है। वहीं, सरकार का कहना है कि बदलाव का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। इस मुद्दे ने देशभर में सियासी हलचल तेज कर दी है।