जब जब लगता है की शायद अब रूस और यूक्रेन का युद्ध रुक जाएगा कोई नया तूफ़ान आ कर खड़ा हो जाता है... अब तो रूस और यूक्रेन के इस युद्ध में और देश भी शामिल हो रहे हैं... और ये दावा खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 8 अप्रैल को किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस की सेना के साथ चीनी सैनिक भी युद्ध में शामिल हो चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है, जो रूस की सेना के साथ यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में शामिल थे.