मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड के चहेते स्टार वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह आकर्षक और स्टाइलिश दिखी। वरुण ने बेबी पिंक शेड्स वाले कोऑर्ड सेट के साथ ब्लैक बकेट हैट और व्हाइट सनग्लासेस पहने थे, वहीं नताशा ने सफेद आउटफिट और न्यूड बैग के साथ बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक कैरी किया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ सहजता और अपनापन जाहिर किया, जिससे उनकी केमिस्ट्री साफ झलकती है।
#VarunDhawan #NatashaDalal #BollywoodCouple #AirportLook #CoupleGoals #CelebrityStyle #StylishDuo #AirportFashion #CasualChic #ElegantLook #StarSpotted #ComfyStyle #TrendAlert #FashionGoals #ChicOutfit #NeutralTones #BollywoodFashion #CoupleVibes #CelebrityLook #TravelInStyle